लखनऊ 15 अक्टूबर, 2019।प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी0 वेंकटेश ने अयोध्या में दीपोत्सव- 2019 कार्यक्रम को देखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे रिमाॅडलिंग परियोजना के समस्त कार्यों को 18 अक्टूबर, 2019 तक प्रत्येक स्थिति में पूरा कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव सिंचाई आज श्रीराम की पैड़ी अयोध्या में पवित्र सरयू नदी के जल को अविरल एवं प्रवाहमय बनाने के लिए संचालित रिमाॅडलिंग परियोजना का विधिवत निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने राम की पैड़ी परियोजना के अन्तर्गत निर्मित पम्प हाउस एवं चैनल के रिमाॅडलिंग के लिए निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने राम की पैड़ी चैनल की साफ-सफाई उच्च कोटि की बनाये रखने एवं कार्यस्थल को सुव्यवस्थित बनाने की भी हिदायत दी। प्रमुख सचिव ने कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा इसलिए संबंधित अधिकारी 18 अक्टूबर, 2019 तक सारे कार्यों को अपनी देखरेख में पूरा करा लें।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता (परि0) सिंचाई एवं जल संसाधन श्री वी0के0 निरंजन, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण मण्डल अयोध्या श्री संदीप खरे, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड अयोध्या श्री जय सिंह तथा सहायक अभियंता द्वितीय सरयू नहर खण्ड अयोध्या श्री मानवेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।