— परिजनों की मांग पर घटना स्थल पर पहुची डॉग स्क्वायड टीम
कोन/सोनभद्र-मूक बाधिर बालक घर से 4 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थियों में गायब होने के बाद 6 अक्टूबर दोपहर में घर के पीछे कुआँ में शव मिलने से क्षेत्र में शनसनी फैल गयी जिससे क्षेत्र में हुई घटना को पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है क्यो की परिजनों ने 4 अक्टूबर को कोन थाने में थाना निरीक्षक राजेश सिंह को पीड़ित द्वारा अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया और 5 अक्टूबर को थाना निरीक्षक ने उक्त बालक की खोजबीन के साथ अपहरण का मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया लेकिन 6 अक्टूबर को उक्त बालक का घर के पीछे कुआँ में शव मिलने के बाद से ही पुलिस के सामने गुथ्थी उलझ गयी और

परिजनों ने लगातार पुलिस पर खुलासा करने का दबाव बनाया जिस पर सोमवार की रात्रि में डॉग स्क्वॉयर्ड प्रभारी ओंकार सिंह वाराणसी की टीम भी घटना स्थल पर पहुची लेकिन ज्यादा समय व घटना स्थल पर घटना के दिन ही भीड़ ने उक्त शव को हाथ लगा देने से डॉग स्क्वार्ड भी नाकाम रही जिस पर घटना स्थल पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर पहलू पर बारीकी से जानकारी हासिल किया वही थाना निरीक्षक राजेश सिंह को निर्देश दिया कि मामले को गम्भीरता से ले और पुलिस टीम बनाकर परिजनों की बातों को लिखित करे और तत्काल घटना की खुलासा करे क्यो की पुलिस के लिए भी चुनौती है वही रात्रि में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal