लखनऊः 15.10.2019।उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के क्रियान्वयन हेतु परियोजना विकास परामर्शी को भुगतान किये जाने हेतु 6.48 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित राशि 15 करोड़ में से जारी की गई है।
औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2019-20 में परियोजना की डी0पी0आर0 तैयार कराये जाने हेतु परियोजना विकास परामर्शी को ई0ओ0आई0-कम-आर0एफ0पी0 अभिलेख के अनुरूप ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित करने तथा आवश्यक अध्ययन, सर्वे, संरेखण का चिन्हीकरण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, निर्माणकर्ताओं के चयन हेतु बिड अभिलेख तैयार करने एवं आवश्यक सेवाओं के भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है। ज्ञातव्य है कि गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक किया जाना प्रस्तावित है।