लखनऊ: 15 अक्टूबर, 2019।सिंचाई विभाग के अधीन बबीना नहर परियोजना से जनपद झांसी के बबीना ब्लाक के 15 ग्रामों के किसानों को रबी में 3200 हे0 तथा खरीफ में 1200 हे0 की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना की पुनरीक्षित लागत 246.84 करोड़ रुपये है।
प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी0 वेंकटेश ने बताया कि बबीना परियोजना वर्ष 2014-15 में शुरू हुई थी। अब तक इस परियोजना पर 102.76 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। इस परियोजना को मार्च 2020 में पूरा किया जाना है। चालू वित्तीय वर्ष में परियोजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था की गई है।