लखनऊ: दिनांकः 15-10-2019।उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 94 सड़क मार्गो के निर्माण हेतु 105.95 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र तथा 40 प्रतिशत राज्य पोषित है। उल्लेखनीय है कि योजना हेतु 135746.58 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा योजना के उचित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। सड़क निर्माण कार्य में प्रत्येक स्तर पर गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal