सोनभद्र।नगवां ब्लाक के बाराडाढ में रिएक्ट संस्था के तत्वावधान में नाबार्ड के सहयोग से आदिवासीओ के विकास के लिए किसानों को जंगलों के संरक्षण और खेत में जल संचयन के लिए संकल्प लिया गया ।
परियोजना निदेशक विनय भारद्वाज जी ने कहा कि गांव को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है तो वनों और जल संरक्षण पर ध्यान देना होगा । जिस गति से जंगल उजाड़ हो रहें हैं उससे प्रकृती और मानव का संबंध बिगड़ रहा है ।हमें प्रकृती को संरक्षित करना ही होगा ।संस्था के शुभोजीत भट्टाचार्या ने बताया कि आने वाला समय हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती जलवायु परिवर्तन को लेकर हैं, इसे समझने की जरूरत है ।
साथ में शैलेंद्र, हिमांशु, श्यामरथी इत्यादि लोग शामिल रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal