अग्रिम आदेश तक उप कोषागार दुद्धी फिलहाल रहेगा यथावत , रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी- जिलाधिकारी

समर जायसवाल दुद्धी

दुद्धी उप कोषागार दुद्धी फिलहाल यथावत रहेगी अधिवक्ताओं की मांग जायज है इसे देखते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है।अग्रिम आदेश तक कोषागार दुद्धी को यहां से फिलहाल स्थानान्तरण नही होगा।उक्त बातें जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने संयुक्त बार के अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल से रूबरू होते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धी के चैंबर में आज मंगलवार को कही।
उप कोषागार दुद्धी यहां से ना हटाये जाने की मांग को सुनते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि इसकी रिपोर्ट और आपकी मांग को शासन तक पत्राचार के माध्यम से कर दिया गया अब उधर से अग्रिम क्या आदेश आता है उसको देखते हुए अगला कोई निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के भगौलिक स्थिति और जिला से दुद्धी की दूरी काफी लंबी होने के वजह से उप कोषागार दुद्धी को यथावत रखने की अधिवक्ताओं की मांग को जायज माना।इसके अलावा अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को यह अवगत कराया कि यहां जे ट्रामा सेंटर प्रस्तावित था जो अन्यत्र चला गया , अभी तक फ़ायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना नही हो सकी , धूमा में खोले जाने वाला बीएचयू के कृषि अनुसंधान केंद्र भी किसी कारण नही खुल सका, संचालित केंद्रीय रेशम बोर्ड भी यहां से भेजा जा चुका सहित अन्य समस्यायों को जिलाधिकारी को बताया जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को शासन तक पहुँचाने की बात कही।इस दौरान एसपी प्रभाकर चौधरी,एसडीएम सुशील कुमार यादव ,पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा ,अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल में दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेय ,सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी , दिनेश अग्रहरी ,राजन श्रीवास्तव , रामपाल जौहरी ,वरुणोदय जौहरी ,आनंद कुमार मौजूद रहें।
कैप्शन: दुद्धी उपजिलाधिकारी चैम्बर में जिलाधिकारी एसराज लिंगम से वार्ता करते अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल।

Translate »