एक शिक्षा मित्र के कंधे पर 59 बच्चों का भविष्य

लगभग छ माह पूर्व ही बीएसए कार्यालय के एक बाबू का चहेता शिक्षक हुआ बीएसए कार्यालय मे सम्बद्ध

दूसरे शिक्षक का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे हुआ पदस्थापन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी विकास खण्ड मे शिक्षा विभाग की करनी से लोगों मे जहां नाराजगी देखी जा रही है वही दूसरी ओर विभाग मनमानी करने से बाज नही आ रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी विकास खण्ड मे प्रा. वि. कारीडाड़ मे एक शिक्षामित्र के सहारे 59 बच्चों का भविष्य सवांरने की जिम्मेदारी विभाग द्वारा थोप दिया गया है जबकि इसके पूर्व मे उक्त विद्यालय पर दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र की नियुक्ति थी लेकिन विभाग के मनमाने रवैये से आज दोनों शिक्षक चले गये और शिक्षामित्र के सहारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है
बताते चले कि उक्त विद्यालय पर सुरज कुमार जायसवाल और दर्शन सिंह दो शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी जिसे देख ग्रामीणों मे प्रसन्नता आ गयी लोगों ने बताया कि शिक्षक सुरज जायसवाल बीएसए आफिस के एक बाबू का चहेता है और उसे लगभग छ माह पूर्व जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया जबकि दूसरे शिक्षक का अंग्रेज़ी माध्यम मे पदस्थापन घोरावल ब्लाक मे हो गया है इस स्थिति मे उक्त विद्यालय पर एक नियुक्त शिक्षामित्र के कंधे पर 59 बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी थोप दी गयी सूबे की सरकार जहां एक ओर सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता के लिए तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने से पिछे नही हट रही है वहीं दूसरी तरफ नौकरशाहों की तानाशाही रवैया से स्कूलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और इस तानाशाही रवैया से बच्चों का भविष्य अंधकार मे चला जा रहा है इस बावत जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने पहले बताया कि इस नाम का कोई शिक्षक आफिस मे सम्बद्ध है ही नही फिर उन्होंने कहा कि हम अभी कार्यालय से जानकारी लेकर बता रहे है कुछ देर बाद फिर उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापक को एक माह के लिए आफिस मे सम्बद्ध किया गया है और आज ही उक्त शिक्षक को मूल विद्यालय पर भेज दिया जायेगा।

Translate »