सोनभद्र।पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनभाद्र बार एसोसिएशन सभागार राबर्ट्सगंज में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे जिला प्रभारी द्वारा योग साधको को योग,प्राणायाम,आसन योगिंग,जॉगिंग कराया गया।

योग प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद सोनभद्र में लगभग 200 निशुल्क योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं, योग से मनुष्य के अंदर की तमाम व्याधियाँ दूर हो जाती हैं, और मनुष्य स्वस्थ और निरोग होकर अपने जीवन के पूरे कार्यकाल को हंसते-मुस्कुराते हुए बीता लेता है। योग एक ऐसी विद्या है,

जिसके माध्यम से मनुष्य निरोग रहते हुए अपने सभी कार्य कर सकता है, आगे बताया कि सभी को अपने शरीर के लिए सुबह एक घंटा योग करना चाहिए ,नित्य योग करने से शुगर ,दमा,ब्लड प्रेशर, कैंसर, खासी, जुखाम, सर्दी, बुखार जैसे अनगिनत बीमारियों से निजात मिल जाती है।

इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि रावर्टसगंज में लगभग 25 कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें सुबह 5:00 बजे पहुंचकर योग का लाभ ले सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal