
(रामजियावन गुप्ता)
—- विद्यालय स्वच्छता महाअभियान और प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम के तहत छठे दिन महुली में प्रेस क्लब का झाड़ू अभियान
बीजपुर(सोनभद्र): विद्यालय स्वच्छता में अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समितियों को महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना चाहिए क्योंकि विद्यालय में उनके बच्चे पठन-पाठन घर जैसे माहौल में करते हैं ,उक्त बातें प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय स्वच्छता महाअभियान के छठवें दिन म्योरपुर ब्लाक के महुली ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश

प्रसाद ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां l उन्होंने कहां की निरोग रहने के लिए स्वच्छता की ही मूल मंत्र है lअभियान के छठवें दिन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक महुली विद्यालय पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने विद्यालय एवं उसके आसपास के परिवेश की सफाई में सहयोग प्रदान किया l इससे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एनपीआरसी मोहन मिश्रा ,बजरंग दल के सहसंयोजक सतवंत सिंह ,एडीओ आईएसबी शैलेंद्र प्रताप सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा विद्यालय स्वच्छता

महाअभियान को एक जन जागरूकता कार्यक्रम बताते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया l कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर एडीओ आईएसबी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया l उक्त अवसर पर बच्चों एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ लिया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मेवालाल एवं संचालन रामप्रवेश गुप्ता द्वारा किया

गया l उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जायसवाल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंकर दयाल विश्वकर्मा ,प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र पाल सिंह, बलवंत सिंह धर्मेंद्र यादव ,रामचंद्र, चंद्रिका प्रसाद ,मनोज कुमार सहित प्रेस क्लब के कमलेश कमल ,प्रिंस कुमार सिन्हा ,रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र पांडे, रघुराज प्रताप सिंह उपस्थित रहे l धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार रामजीयावन गुप्ता द्वारा किया गया l

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal