रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शोशल मीडिया के माध्यम से आस्था को ठेस पहुँचाने के मामले में सोमवार को मुस्लिम समाज ने बैठक हिन्दू देवी देवता के बारे में अभद्र टिपणी करने वाले युवक इरफान आजम पुत्र शरीफ अंसारी का समाज से बहिष्कार कर दिया। गुलशने रजा कमेटी के सदर मुहम्मद सलीम ने मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,दुर्गा पूजा एवं रामलीला कमेटी बीजपुर को लिखे पत्र में कहा क्षेत्र में हम हिन्दू मुस्लिम समाज हमेशा से आपसी भाईचारे से रहता आया है त्यौहारो को मिलझुल कर मनाते आ रहे है विगत दिनों हमारे समाज के एक युवक ने आपसी भाईचारे के बीच दरार डालने की नापाक कोशिश की जो हमारे इस्लाम धर्म के खिलाफ है हमारा पूरा समाज इसकी गौर निंदा

करते हुए युवक इरफान आजम को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत ना करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal