एस.पी सोनभद्र प्रभाकर चौधरी को पत्र लिख वकील ने जान माल का लगाया गुहार

मुकदमा दर्ज करने के बाउजूद भी दुद्धी पुलिस नही कर सकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी

कानूनी कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवार भयभीत

दुद्धी-समर जायसवाल@sncurjanchal

दुद्धी थाना क्षेत्र खजूरी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरी पुत्र रामलखन अग्रहरी जो पेशे से वकील है को गांव के ही आधा दर्जन सरहंग लोगों ने दुकान में धुस कर बुरी तरह पीटा तथा जान मारने की धमकी देते हुए चले गए उक्त लोग आपराधिक प्रवित्ति के है जिनके बिरुद्ध दुद्धी थाने में अनेक मामले दर्ज है भुक्तभोगी द्वारा दिनांक 5.10.19 को थाने पर तहरीर दे मामला दर्ज करा दिए जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से काट कर फेक देने की धमकी लगातार मिल रही है जिससे क्षुब्द होकर पीड़ित ने एस.पी सोनभद्र को पत्र लिख जान माल के सुरक्षा की गोहार लगाई है ।
उक्त गांव निवासी कन्हैया शर्मा,चन्दन शर्मा,मुलायम शर्मा ,सोनू शर्मा,पुत्र राजाराम शर्मा व राजा राम पुत्र खदेरन सभी एक जुट हो दिनांक 5.10.19 को पीड़ित के दुकान में धुस कर पीटने लगे तथा गर्दन मरोड़ दिया तथा यह भी धमकी दी कि यदि थाने गए तो टुकड़े टुकड़े कर लाश फेक दी जाएगी पता नही चलेगा उक्त सभी लोग आपराधिक छबि के सरहंग एवं लिस्टेड आपराधि है जिनसे पूरा गांव खौप खाता है पीड़ित पेशे से वकील है जिस कारण उक्त सभी खुन्नस खाये बैठे है भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने की दशा में उक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे पीड़ित द्वारा 5 अक्टूबर को ही प्राथमिकी दर्ज कराने के बाउजूद पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किये जाने से वे सभी खुलेआम धूम के दबाव बना रहे है कि समझौता कर लो अन्यथा जान से मारे जाओगे उक्त सरहंगों की धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

Translate »