वित्तिय प्रभार कीअनियमितता का खेल बभनी में पहले से ही प्रचलित

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

न लगभग एक वर्षों से ब्लाक सहसमन्वयक के रुप में तैनात अध्यापक भी चला रहे वित्तिय प्रभार

सहसमन्वयक का भी विद्यालय है अंग्रेजी माध्यम

संविलियन विद्यालय होते हुए भी नहीं दिया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछियारी के प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभार

उपरोक्त सभी कारणों से आ रही वित्तिय अनियमितता की बू

बभनी विकास खंड में शिक्षा व्यवस्था में कई तरह की कमियां उजागर होती दिख रही हैं जिनकी परत दर परत कमियां खुलती ही जा रही हैं बताते चले कि प्रा. वि . विछियारी और उच्च प्रा. वि .विछियारी एक ही कैम्पस मे है और शासन की गाइड लाइन मे एक कैम्पस के विद्यालयों को संविलियन किया जाय और उच्च प्रा. वि . विद्यालय के प्रभारी को वित्तीय प्रभार दिया जाय जहां प्राथमिक विद्यालय बिछियारी प्रथम के प्रधानाध्यापक ब्लाक सहसमन्वयक होते हुए भी एक वर्ष से वित्तीय प्रभार चला रहे हैं जबकि वह विद्यालय संविलियन विद्यालय है उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछियारी एक ही कैंपस में संचालित किया जाता है।फिर भी वित्तिय प्रभार का खेल मनमाने तरीक़े से चल रहा है ।कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने के के शर्त पर जानकारी दिया कि शिक्षाक्षेत्र बभनी मे प्रभार के नाम पर व्यापक रूप मे भ्रष्टाचारका खेल चल रहा है इस संबंध में जब प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर विद्यालय में अध्यापक मौजूद हैं तो वहां का वित्तीय प्रभार सहसमन्वयक के द्वारा नहीं चलाया जा सकता।

Translate »