सोनभद्र- नई दिल्ली के अशोका रोड स्थित आन्ध्रा भवन के डॉ अम्बेडकर सभागार में इंटरनेशनल युथ सोसाइटी एवं नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा कॉन्फ्रेंस एवं अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय युवा सम्मान कार्यक्रम के तहत डॉ एस. एन. सुब्बाराव,मिस शेफाली सूद मिस इण्डिया दिवा,आचार्य गुरु करमा ताँपाई रॉयल मोनास्ट्री नेपाल द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2019 कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सामाजिक कार्य के क्षेत्र में काम करने पर सम्मानित किया गया।
विष्णु तिवारी सचिव सर्वोदय शिक्षण संस्थान में पिछले 15 वर्षों से जनपद सोनभद्र के आदिवासियों,वनवासियों,गिरिवासियों,एवं जनजाति समुदाय के बच्चों,महिलाओं,किशोरियों एवं युवाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य,महिला अधिकार,पर्यावरण,आजीविका सम्बर्धन ,नशा मुक्ति एवं कुपोषण के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने और मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे है। विष्णु तिवारी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कैरियर काउन्सलिंग और पर्सनालिटी डेवलेपमेंट का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाने में भी मदद कर रहे है।इन्होंने सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं एवं किशोरियों को आर्थिक,सामाजिक एवं राजनैतिक के अलावा स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें अपना अधिकार और सरकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने के लिए जागरूक करते रहते है।पूर्व में भी महामहिम राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम, महामहिम राज्यपाल विष्णु कान्त शास्त्री,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,केन्द्र सरकार,राज्य सरकार एवं अन्य प्राईवेट संस्थानों द्वारा भी इन्हें सामाजिक एवं स्काउट /गाईड के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है।स्टेट रिसोर्स पर्सन एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में अलग अलग विभागों द्वारा ग्राम प्रधान,एनम, आंगनबाड़ी, आशा एवं अन्य सरकारी सुविधादातों को भी प्रशिक्षण देकर जागरूक करते रहते है।वर्तमान समय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सामाजिक व्यक्ति एवं संस्थान के रूप में जिले के कई महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य के रूप में भी नामित किया गया है।विष्णु तिवारी को नईदिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2019 के मिलने पर जनपद के बच्चों,महिलाओं ,युवाओं एवं जनपदवासियों में उत्साहवर्धन एवं खुशी का माहौल है।जनपद के युवा बहुत ही खुश है।कई लोगों ने उन्हें फोन पर बधाईया भी दी है।विष्णु तिवारी ने इस सम्मान को पाने के पीछे अपने माता,पिता,गुरुजन एवम जनपदवासियों का आशीर्वाद ,प्यार और स्नेह को मानते है।
यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमें हर देश और हर प्रदेश से अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जिसमें से विष्णु तिवारी को उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2019 के लिये सम्मानित किया गया है।