— आपसी सहमति बनती तो हो जाते निर्विरोध मण्डल अध्यक्ष—भारी मात्रा में मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्तापंकज सिंह/विकास@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित बिरला विद्या मंदिर प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की म्योरपुर मंडल अध्यक्ष पद चुनाव के लिए भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी केकार्यकर्ता मौजूद रहे।मण्डल अध्यक्ष पद चुनाव सम्पन्न कराने के लिये मण्डल चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह,मण्डल चुनाव सह अधिकारी अशोक मौर्य को पार्टी द्वारा नियुक्त किया गया था चुनाव अधिकारी द्वारा कुछ शर्तें पड़ कर सभी बूथ अध्यक्षों को सुनाया गया जिसमें 2015 में सक्रिय सदस्य बनना पार्टी नेअनिवार्य कर रखा था तथा उम्र का भी प्रतिबंध किया गया था जिसमे 30से 40 वर्ष वाले ही मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते थे विषम परिस्थिति में पार्टी ने 45 वर्ष की आयु सीमा तय की थी चुनाव अधिकारी द्वारा मंडल अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया शुरू की गई मंडल अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी जिनका नाम इस प्रकार है।सुजीत कुमार सिंह,गणेश कुमार जायसवाल,चंद्रभूषण मिश्रा,होरीलाल पासवान, मोहरलाल खरवार,विष्णु दुबे,था सतेन्द्र सिंह चुनाव अधिकारी द्वारा सातों उम्मीदवारों को आपसी सहमति बनाने के लिये 30 मिनट का समय दिया गया लेकिन 30 मिनटों में सातों प्रत्याशियों में आपसी सहमति नहीं बन पाई जिस कारण चुनाव अधिकारी को उन सातों प्रत्याशियों का पर्चा जिले प्रत्याशियों का पर्चा जिले जिले पर लेकर जाना पड़ा अगर आपसी सहमति प्रत्याशियों में बन गई होती तो आज ही निर्विरोध मंडल अध्यक्ष चुन लिया जाता इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे मौके पर म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, पन्नालाल जायसवाल, लालता प्रसाद जायसवाल,दीपकसिंह,अवधेश सिंह,प्रेम चन्द अग्रहरि,पवन अग्रहरि,जितेंद्र अग्रहरि,मोनू जायसवाल,राम साहाई, अनिरुद्ध,अभय सिंह जित्तू,सूर्यप्रताप सिंह,पंकज जायसवाल,राजन अग्रहरि,हरीश तिवारी,प्रेम चन्द नौनियार,विभूति सिंह,राम चन्द्र गोड़,राम दुलारे गोंड,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।