सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार आज जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी दुध्दी,ओबरा व प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर ,बभनी ,हाथीनाला ,विंढमगंज द्वारा पीएसी /सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रुप से छत्तीसगंढ़ बार्डर के जंगलों मे सघन काम्बिंग की गयी।

तथा स्थानीय लोगों के साथ जन चैपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताकर जागरुक किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal