अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 अक्टूबर। शासन द्वारा बस्ती के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पंकज कुमार के पुलिस अधीक्षक बस्ती के पद पर तैनाती के दौरान उनके द्वारा विगत 8 अक्टूबर को घटित घटना में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पूर्व में चेकलिस्ट के माध्यम से दिये गये निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण सुनिष्चित नही कराया जा सका।
पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक बस्ती की कार्य में शिथिलता, घटना के संबंध में प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण न किये जाने के साथ ही कानून एवं व्यवस्था की विषम स्थिति उत्पन्न होने के कारण उनकी लापरवाही परिलिक्षित होती है। पंकज कुमार की अनुत्तरदायित्व पूर्ण कार्यषैली के कारण उन्हें पृथम दृष्टया दोषी पाया गया है। इसलिए अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली के उल्लंघन पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal