सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में चलाए जा रहे भारत स्वाभिमान और महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 15 वे दिन पतंजलि योग समिति के(युवा भारत) जिला महामंत्री योगी संकटमोचन(सोशल मीडिया प्रभारी),युवा भारत के सुबोध जी ,भारत स्वाभिमान के महामंत्री सुनील जी के द्वारा योग प्राणायाम आसन कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई
तथा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की बात भी रखी गई तथा यह भी बताया गया कि योग शिक्षक होना बहुत ही गौरव की बात है।आप अगर योग शिक्षक बन जाते हैं तो आप अपने तो खुद स्वस्थ होगे और अपनी स्वयं की योग कक्षा लगाकर दूसरों को भी स्वस्थ बनाने का प्रयास करेगे, जो स्वामी बाबा रामदेव जी का सपना है कि भारत में हर एक गांव गांव में योग शिक्षक रखे जाए ताकि भारत का हर व्यक्ति स्वस्थ दिखलाई पड़े|
इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव जी ,भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी ,महिला पतंजलि योग समिति की जिला महामंत्री बहन पूनम जी समेत तमाम योग साधको मे उमाशंकर सिंह ,डॉ रामचंद्र जी ,जे पी सिंह ,राजेंद्र सैनी, के के पांडे ,एनपी सिंह ,अमृत पाठक ,गीता मंजू,पूजा,उर्मिला सिंह ,मंजू राधा सिंह ,प्रेमलता मोरया ,राघवजी, समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे इस मौके पर छोटी सी बालिका हर्षिता द्वारा मंत्रोच्चारण तथा उसके द्वारा तमाम तरह के कठिन से कठिन आसन करके लोगों को दिखाया भी गया|और साथ मे युवा भारत के महामंत्री योगी संकटमोचन के द्वारा भी कठिन आसनों में मयूर आसन,सिरशासन,चक्रासन,और नॉलि क्रिया भी किया गया।और युवाओं के अंदर जोश भरने के लिए जोरदार योग के बारे में वक्तव्य भी किया गया।योग प्राणायाम में अंतर बताया गया।और हास्य आसन राजन जी कराये तत्पश्चात शांति पाठ के साथ शिविर का समापन हुआ।