घोरावल ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ड्रेस तथा बैग का किया वितरण गया

सोनभद्र।घोरावल ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को ड्रेस तथा बैग का वितरण किया गया। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग वितरित किया गया। जिसे पाकर छात्रों में बहुत प्रसन्नता दिखाई पड़ रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता घोरावल के भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक विद्यालय के 231 छात्रों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के 161 छात्रों में दो-दो सेट ड्रेस वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि शिक्षा एक आदर्श समाज के निर्माण का मूल आधार है।बच्चों में अद्भुत प्रतिभाएं छुपी हुई होती हैं, जिन्हें निखार कर समाज के समक्ष लाने तक अध्यापकों की विशेष भूमिका होती है।

विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय,सह समन्वयक संजय मिश्रा,अशोक त्रिपाठी,कौशर जहां सिद्दीकी,लालजी तिवारी,सुरेंद्र मौर्या,राकेश कुमार,अशोक अग्रहरि,स्नेहलता पांडेय,पूजा गुप्ता,विजय शंकर,सुनील माथुर, श्वेता ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन विनोद कुमार ने किया।

Translate »