रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में शनिवार को हुए एनबीसी चुनाव में इंटक यूनियन ने 147 मत प्राप्त करके जीत का परचम लहराया । चुनाव, चुनाव अधिकारी अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति व सहायक चुनाव अधिकारी अजीत कुमार तथा पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार विश्वकर्मा की देख-रेख में सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक सकुशल सम्पन्न हुए । मतदान में 339 मतदाताओं में से कुल 319 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान की समाप्ति के पश्चात चुनाव अधिकारी श्री मूर्ति ने परिणाम घोषित किया ।
चुनाव परिणाम के मुताबिक 147 मत प्राप्त करके इंटक विजयी रही । जबकि एटक 129 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही । चुनाव मैदान में उतरे सीटू 36 व बीएमएस को मात्र 07 मत प्राप्त करके संतोष करना पड़ा । मतगणना का कार्य सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ल ने किया । चुनाव के दौरान मतीन अहमद खान, राम प्रसाद, शत्रुजीत चौधरी, के एम तिवारी तथा जय राम कश्यप आदि ने सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।
ज्ञातव्य हो कि रिहंद परियोजना में कुल छह यूनियनें कार्यरत हैं जिसमें कर्मचारी विस्थापित मोर्चा व ऊर्जांचल श्रमिक संगठन ने चुनाव हेतु नामांकन नहीं किया था । चुनाव में मात्र चार यूनियनों एटक, इंटक, सीटू तथा बीएमएस ने ही नामांकन किया था । कर्मचारी विस्थापित मोर्चा ने कुछ शर्तों के आधार पर इंटक को समर्थन दिया था ।