सोन के बेटों ने बढ़ाया सोनभद्र का अभिमान

सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के दो छात्र प्रांजल चतुर्वेदी, पुत्र आशुतोष चतुर्वेदी व उत्सव मिश्र, पुत्र आनंद मिश्रा, दोनों नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं ।

जो भारत सरकार के कानून मंत्रालय व एन. एल.यू दिल्ली द्वारा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के संदर्भ में सर्वेक्षण के लिए फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में चयनित किये गए थे । अपने दायित्व को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने के बाद एन. एल.यू दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र निवर्तमान सुप्रीम कोर्ट जज व वर्तमान के सिंगापुर में इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट में आर्बिट्रेटर, न्यायमूर्ति ए.के सीकरी के हाथों प्राप्त किया। साथ हीं भारत सरकार के पूर्व कानून सचिव पी.के मल्होत्रा, चांसलर शारदा विश्वविद्यालय वाई के गुप्ता, डीन शारदा विधि विद्यालय प्रदीप कुलश्रेष्ठा, प्रोफ कर्मशील भगत व अन्य उपस्थित रहे ।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान चांसलर वाई. के गुप्ता ने पूछा आप कहाँ से हैं तो दोनों छात्रों ने गौरव से बताया कि वो दोनों सोनभद्र (उत्तर प्रदेश ) के रहने वाले हैं ।

Translate »