सोनभद्र।जिलाधिकारी सोनभद्र/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वाराणसी खण्ड वाराणसी/शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र वाराणसी एस0राजलिंग ने सोनभद्र के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक,निर्वाचक नामावलियों की तैयारी (पुनरीक्षण) निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2019 के आधार पर 01 अक्टूबर, 2019 से सभी पदाभिहित स्थलों पर दावा/आवेदन प्रारूप-18 व प्रारूप-19 प्राप्त करने का काम चल रहा है। ऐसे प्रत्येक मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी है तथा अर्हता तारीख 01 नवम्बर, 2019 से विगत तीन वर्ष पहले से स्नातक हों, वे अपना दावा/आवेदन प्रारूप-18 में तथा ऐसे प्रत्येक षिक्षक जो माध्यमिक स्तर से कम के न हों तथा जो अर्हता की तारीख 01 नवम्बर, 2019 से पहले 6 वर्षों में कम से कम तीन वर्ष अध्यापन का कार्य किये हों, वे अपना आवेदन प्रारूप-19 में अपने निकटतम पदाभिहित स्थलों पर 06 नवम्बर, 2019 तक अथवा उससे पहले आवेदन दाखिल कर सकते हैं।