शक्तिनगर 11अक्टूबर ।(अमरेश चंद पांडेय की रिपोर्ट)
भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर शास्त्रीय संगीत के प्रचार -प्रसार एवं संरक्षण के उद्देश्य से “शरद् पूर्णिमा” के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “शक्ति संगीत कला परिषद्” शक्तिनगर के तत्वावधान में अपनी 24वां “शरद् चंद्रिकोत्सव” की प्रस्तुति मे इस वर्ष 13 अक्टूबर रविवार को शास्त्रीय गायन,वादन एवं नृत्य का संगम स्थानीय विद्युत विहार स्थित संगीत के जनक “नटराज” के शक्तेश्वर महादेव मंदिर के हरे-भरे परिसर में शायं 8 बजे प्रारंभ होगा। इस बार का प्रमुख आकर्षण स्विट्जरलैंड की कथक नृत्यांगना सुश्री फैनी मारक्वेट (मीरा) की प्रस्तुति बताई जा रही है। परंपरानुसार मध्यरात्रि पूनम के चाँद की अमृत बूँदों व नटराज शक्तेश्वर के भोग का प्रसाद(खीर) अतिथियों व श्रोताओं में वितरित किया जाएगा।उक्ताशय की जानकारी सचिव चंद्र शेखर जोशी ने दी है ।