शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/उत्तर क्षेत्र के आरईडी ;उत्तर क्षेत्र के.के.सिंह सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन की विजिट पर आए । टाउनशीप स्थित कंपनी अतिथि भवन पर उनके पहुॅचने पर स्टेशन प्रमुख देवाशीष चट्टोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक प्रचालन एस.सी.नायक , महाप्रबंधक ;तकनीकी सेवा प्रभात कुमार एवं विभागों के विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री सिंह आरईडी उत्तर का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस अवसर पर आर ई डी द्वारा वृक्षारोपण कर कंपनी की पर्यावरण संरक्षण की प्रति प्रतिबद्वता को व्यक्त किया गया । तदउपरान्त स्टेशन प्रमुख एवं विद्युत गृह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट विजिट के क्रम में विद्युत गृह की विभिन्न यूनिटों के नियंत्रण कक्ष में जाकर उत्पादन गतिविधियों से रूबरू होते हुए कतिपय निर्देश प्रदान किये तथा ईएसपी आर एंड एम की प्रगति की समीक्षा की । इसके अलावा तीसरे स्टेज की गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया और उसमें आवष्यक दिशा निर्देश दिए । विजिट के अगले चरण में प्रशासनिक भवन स्थित द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में विद्युत गृह के शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोल स्टाक, आपत्तकालीन प्रबंध , सुरक्षा ,लागत अवमूल्यन जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर व्यापक विचार-विमर्ष किया और जरूरी दिशा निर्देष्ठ दिए ।