ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र चोपन पर बेसिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया तथा मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। मेडिकल परीक्षण कैंप में कुल 172 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया।
जिसके बाद बच्चों को कैंप में जलपान भी कराया गया । मेडिकल कैंप में जिला संयुक्त चिकित्सालय से इ0एन0टी0 सर्जन डॉ0 अनुराग प्रसाद वर्मा, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 एम्0 के0 बिंद, आई सर्जन डॉ0 के0के0 पाण्डेय एवम् डॉ0 राजकुमार ने दिव्यांग बच्चों का चेक अप किया गया । मेडिकल कैंप में आनंद कुमार, अखिलेश सिंह ने अभिलेखीय सहयोग किया। शिक्षा विभाग की तरफ से कैंप में एबीआरसी विद्यासागर, रामप्यारे, धर्मेन्द्र प्रसाद, नीलमणि मिश्रा, शिक्षक आद्या प्रसाद,अंजू जायसवाल, रवीन्द्रनाथ, राकेश, अविनाश आदि सहित सैकड़ो अभिभावक भी उपस्थित रहे।