ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया प्ररेणा ऐप का विरोध

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए प्रेरणा ऐप का विरोध जताया और नारेबाजी भी किया शिक्षकों का कहना था कि प्ररेणा ऐप के लागू होने के कारण काम करने वाले अध्यापकों के मनोबल को तोड़ दिया जाता है। दूर दराज से आए शिक्षकों को प्रेरणाऐप लागू कर अनावश्यक परेशान करना व कार्यों में अवरोध फैलाना है जिससे शिक्षा की स्तर भविष्य में काफी दयनीय हो जाएगी जिसका दंश आने वाले समय में आम जनता को झेलना पड़ेगा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक विद्यालय व न्याय पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा।इस दौरान संघ के महामंत्री सुनील सिंह जिलामंत्री रविंद्र चौधरी ए बी आर सी जगरनाथ संतोष यादव के साथ नंदलाल विनोद कुमार पप्पू भारती आशिष कुमार मो. सालिम प्रशांत नितीश अभिषेक तिवारी शशिकांत समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »