उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति ने हज 2020 की तैयारी के मद्देनज़र की बैठक

100% डिजिटल होगी हज-2020 की समस्त तैयारियाँ-डॉ. जावेद

वाराणसी।उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के सभी खिदमतगारों की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद की अध्यक्षता में बजरडीहा में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से मौजूद सेण्ट्रल हज कमेटी, भारत सरकार के सदस्य व वाराणसी इम्बारकेशन केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बड़ी संख्या में समिति के सभी मौजूद खिदमतगारों से अपील करते हुए कहा कि 10 अक्टूबर से हज-2020 के आवेदन का कार्य शुरू हो रहा है जो पूरी तरह से ऑनलाइन है। डॉ. जावेद ने कहा कि पहली बार हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने पूरे आवेदन प्रक्रिया को 100% डिजिटल किया है जिससे आप हज खिदमतगारों की भूमिका बढ़ जाती है। इस बार आवेदक को फॉर्म के साथ-साथ पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की स्कैन की हुई कॉपी व बैंक या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग द्वारा जमा 300 रुपये की स्कैन रसीद भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। फॉर्म भरते समय आवेदक को अपना मोबाइल अपने पास ही रखना होगा क्योंकि ओटीपी नम्बर उसी मोबाइल पर आएगा, ओटीपी तय जगह भरने के बाद ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। डॉ. जावेद ने बतलाया कि पहले की तरह ही अज़ीज़िया व एन.सी.एन.टी.ज़ेड. कैटेगरी चुनने का एवं क़ुर्बानी का विकल्प भी सावधानीपूर्वक भरना रहेगा। फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने व सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद कोई भी कागज़ात स्टेट हज कमेटी के दफ्तर में जमा करने की कत्तई आवयश्कता नहीं होगी। हज आवेदक के पास आवेदन की अंतिम तिथि अथवा उससे पूर्व जारी किए गए लेकिन 20 जनवरी 2021 तक वैध पासपोर्ट का होना अनिवार्य है। समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने सभी खिदमतगारों से कहा कि पहले से ज़्यादा इस बार हज ज़ायरीनों की खिदमत में लगना होगा क्योंकि हज की समस्त प्रक्रिया अब डिजिटल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति पूरी तैयारी से हाजियों की खिदमत में लगेगी इसके लिए समूचे पूर्वांचल में कई सुविधा सेंटर्स खोले जाएंगे ताकि किसी भी ज़ायरीन को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। समिति के महासचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बतलाया कि सरैंया, जलालीपुरा, नई सड़क, जैतपुरा, कच्ची बाग, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, गौरीगंज, लल्लापुरा, बजरडीहा, रामनगर, लो‍हता समेत वाराणसी में कई जगहों पर फॉर्म भरे जाएंगे। समिति के प्रधान कार्यालय सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेन्टर पड़ाव-सेमरा पर बड़ी तादात में ऑनलाइन फ़ॉर्म भरा जाएगा। समिति ने हज ज़ायरीनों को विशेष सुविधा देते हुए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। आवेदक 9506041786, 9454687342, 9580788407, 9554860155 पर हज आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कभी भी संपर्क करके प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष द्वय हाजी अब्दुल रहमान व हाजी कारी मोहम्मद मुश्ताक, साजिद खान उर्फ सोनू, सेराज अहमद फारूकी, हाजी रेयाज़ अहमद अंसारी, हाजी जियाउद्दीन अंसारी, हाजी जुबैर अहमद, शब्बीर अहमद अंसारी, मोहम्मद सुहैल अंसारी, ज़ीशान खान, हाजी इकबाल अहमद, मोहम्मद एहतेशाम शेख, शकील अनवर, मोहम्मद ज़फ़र अंसारी, सफीर अहमद, हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी, हाजी जफीरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद समीर, सूफ़ी ज़फरऊलस्लाम, अरकान सिद्दीकी, इरशाद अली, क़ुदरत इलाही, मोइनुद्दीन आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने किया।

Translate »