
वाराणसी।वाराणसी पुलिस थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा पहड़िया स्थित अशोक बिहार फेज -1 मेन जीटी रोड स्थित सरकारी देशी शराब ठेका की दुकान के कर्मचारियों द्वारा समय समाप्त हो जाने के बाद भी ठेके की खिड़की खोलकर शराब बिक्री करते समय 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिक्री की जा रही कुल 14 ली शराब बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 230/19 धारा 64 (ख) आबकारी अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- अनिल सोनकर S/O बुद्धू सोनकर नि. नक्खीघाट थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
2- मदनलाल S/O स्व. छेदी लाल नि. ग्राम सन्दहा थाना चौबेपुर जि. वाराणसीउम्र करीब 59 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
कुल 70 सीसी 200 M.L. (14 लीटर देशी शराब) व जामा तलाशी से मदन लाल से 5890/- रुपये तथा अनिल की पैन्ट की चेब से 735/- रुपये बरामद हुआ । ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1- उ.नि. श्री बृजेश कुमार पाण्डेय थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
2- का. दुर्गविजय थाना जैतपुरा वाराणसी ।
3- का. सद्दाम हुसैन थाना जैतपुरा वाराणसी ।
प्रभारी
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal