वाराणसी जनपद के  जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ टाप – 10 का अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी।वाराणसी जनपद के जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ टाप – 10 का अपराधी गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत आज थाना जैतपुरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली । जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की दो युवक जो सगे भाई हैं चोरी की मोटर साइकिल से चोरी के कई सामान को साथ लेकर जमालुद्दीनपुरा से दोषीपुरा के रास्ते मुख्य सड़क से पड़ाव बेचने के लिये जाने वाले हैं उनमें से एक नाम आरिफ उर्फ छापर है जो थाना जैतपुरा पर के मुकदमों में वांछित भी है। इस सूचना पर नक्खीघाट क्रासिंग मोड़ के दोषीपुरा गली के मुहाने पर बाइक सवार दो युवकों को पुलिस द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पूछताथ में अभियुक्तों ने अपना नाम आसिफ उर्फ डान पुत्र मोबीन उर्फ डाकू निवासी म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष जिसके पास से 07 अदद चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए व आरिफ उर्फ छापर पुत्रगण मोबीन उर्फ डाकू निवासीगण म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी बताय जिसके पास से एक अदद तमन्चा नाजायज देशी .315 बोर व बायी जेब से सफेद धातु की कुल 05 जोडी पायल बरामद किया गया। अभियुक्त आरिफ पुत्र मोबीन करीब 8 माह से फरार चल रहा था इसका पेशा चोरी करना है, जो थाना जैतपुरा के टाप – 10 का भी अभियुक्त है । दो अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है । उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अभियुक्तगण का नाम –

1- आसिफ उर्फ डान पुत्र मोबीन उर्फ डाकू निवासी म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष ।
अपराध का विवरण – मु.अ.स. 231/2019 धारा 41,411,414 भादवि थानाजैतपुरा जनपद वाराणसी।

2-आरिफ उर्फ छापर पुत्र मोबीन उर्फ डाकू निवासी म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 20 वर्ष –

अपराध का विवरण –
1- मु.अ.स. 231/2019 धारा 41,411,414 भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी ।
2- मु.अ.स. 232/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थानाजैतपुरा जनपद वाराणसी ।
3- मु0अ0सं0 19/19 धारा 380,457,411 भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी ।
4- मु0अ0सं0 186/19 धारा 457,380,411 भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी ।
5- मु0अ0सं0 205/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली वाराणसी ।

बरामदगी माल –

1- आसिफ उर्फ डान पुत्र मोबीन उर्फ डाकू निवासी म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष -*
(1) मोबाइल लेनोवो कम्पनी का टच स्क्रीन ब्रेक व रंग काला IMEI 1- 869737026560174, IMEI 2 – 869737026560182 (2) मोबाइल ओप्पो कम्पनी टच स्कीन ब्रेक व रंग काला जिसका IMEI NO. स्पष्ट नहीं है जिस पर पीछे IS 13252(PART1) IEC 60950-1R-93000132MODEL CPH 160G DESIGNE BY OPPO MADE IN INDIA लिखा है । (3) मोबाइल एमटेक कम्पनी का की पैड व रंग पिंक IMEI 1 – 911582750113503 , IMEI 2 – 911582750113511 (4) मोबाइल काल बार कम्पनी का की पैड व रंग काला IMEI 1- 867999007544062 IMEI 2 – 8679990007544010 (5) मोबाइल लावा कम्पनी का की पैड व रंग सिल्वर ब्लू IMEI 1 – 911636200997442 , IMEI 2- 911632202727441 (6) मोबाइल विंग (WING) कम्पनी का IMEI मिटा हुआ है (7) मोबाइल KECHAODA कम्पनी का की पैड व रंग काला सिल्वर IMEI 1 – 863816028180755, IMEI 2 – 863816028180763 । मोटर साइकिल चला रहे आसिफ उर्फ डान से पक़ड़ी गयी मोटर साइकिल CBZXTREME (HERO HONDA) बिना नम्बर प्लेट की चेचिस नंबर MBLKC12EC96C10328 व इंजन नम्बर KC12EB9GC10298 व रंग ग्रे रेड ।

*2- आरिफ उर्फ छापर पुत्र मोबीन उर्फ डाकू निवासी म.न. J 19/90 जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 20 वर्ष -* एक अदद तमन्चा नाजायज देशी .315 बोर व बायी जेब से सफेद धातु की कुल 05 जोडी पायल बरामद हुई ।

पुलिस टीम का विवरण–
1- उ.नि. उ0नि0 दीपक कुमार थाना जैतपुरा वाराणसी ।
2- उ.नि. दिलीप कुमार श्रीवास्तव थाना जैतपुरा वाराणसी ।
3- उ.नि. अतुल कुमार त्रिपाठी थाना जैतपुरा वाराणसी ।
4- उ.नि. विनय तिवारी
5- उ.नि. सौरभ आर्य
6- हे.का. मिथिलेश कुमार सिंह
7- हे.का. मुमताज अहमद
8- का. द्वारिका प्रसाद

Translate »