ब्रेकिंग
सोनभद्र। उभ्भा कांड के तीन इनामी आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

17 जुलाई को जमीन विवाद में चली थी गोली
राजवीर पुत्र जोखन, सुर्य कुमार उर्फ सूरजे पुत्र कामता, शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र कामता निवासी बगदरा थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली (म प्र) को किया गिरफ्तार
पुलिस ने थाना घोरावल के मुअस 78/19 धारा 147/ 148/ 149/ 302/ 307/ 34/120बी भादवी व3(2)5एससी एसटी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा है दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने 13 आरोपीयो पर किया था 10000 रुपये का पुरस्कार घोषित

मुखबिर की सूचना पर राजवीर, सुर्य कुमार, शिवशंकर उपरोक्त को आज किया गिरफ्तार
घोरावल थाना प्रभारी निरीक्षक सीपी पाण्डेय व प्रभारी चौकी शिवद्वार बजरंग बली चौबे मय हमराहीयों के साथ उसके घर के पास से किया गिरफ्तार
सभी आरोपीयो को पुलिस ने भेजा जेल
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal