मशाल जुलुश निकालकर अध्यापको ने प्रेरणा ऐप का किया विरोध

सोनभद्र।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के आह्वाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र के समस्त शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से प्रेरणा ऐप के विरोध में तथा विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं (पांच शिक्षक, लिपिक,चौकीदार, सफाई कर्मी) उपलब्ध कराने हेतु और गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे (मध्यान भोजन, जूता मोजा वितरण, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण) से मुक्ति प्रदान करने और ग्रामीण बच्चों को पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों को पूरा समय स्कूल में पढ़ाने देने हेतु दिए जाने की मांग को लेकर एक विशाल जुलूस निकाला गया।इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक संजय सिन्हा ने बताया कि पहले सरकार विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं, साथ ही गैर शैक्षणिक कार्यों से अध्यापकों को मुक्ति दे, इसके बाद चाहे बायोमेट्रिक लगवा दे, सीसीटीवी कैमरा लगा दे। सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार गरीब बच्चों के साथ साजिश कर रही है ,जिसके तहत गरीब बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

गरीब बच्चों को मास्टर को पढ़ाने नहीं दिया जा रहा है,सरकार मास्टर को दूसरे कार्यों में उलझा देना चाहती है ताकि गरीब बच्चे ना पड़े। क्योंकि अगर पढ़ लेंगे तो नौकरी देना होगा,जो सरकार के पास नहीं है। साथ ही बताया कि हम लोग प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह एक मशीन है जो हमारी भावनाओं को नहीं समझेगी। हम कहीं जाम में फंस गए ,कीचड़ में फंस गए, बाइक पंचर हो गई ,तो अनुपस्थित हो जाएंगे।वही प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि पहले सरकार विद्यालयों में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिसमें 5 अध्यापक ,चपरासी ,लिपिक, सफाई कर्मी। अध्यापकों से केवल शैक्षणिक कार्य कराया जाए। इसके अलावा कोई कार्य कराया जाए। इसको लेकर हम लोग मशाल जुलूस आरटीएस क्लब रावर्टसगंज से होते हुए शीतला मंदिर चौराहे से बढ़ौली चौराहे तक निकाल रहे हैं।

Translate »