सोनभद्र।जिला सेवायोजन अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र में 15 अक्टूबर, 2019 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की गारवीन जेनेटिक्स लिमिटेड में सेल्स एग्जिक्यूटीव, जोमेटो डिलवरी पार्टनर में फूड डिलवरी, द्विज जाब्स इन में षिक्षक एवं कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर एवं न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूषन में सेल्स मैनेजर एवं विभिन्न पदों में भर्ती के लिए प्रतिभाग किया जाएगा। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट पर जाकर अपने शैक्षिक योग्यता के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पायेंगें। रोजगार मेला सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए कार्यदिवसों में सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal