सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज,युवक फरार,तलाश जारी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने एवं आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने की नीयत से स्थानीय बीजपुर निवासी इरफान आजम द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवता के ऊपर अश्लील पोस्ट करने पर गुरुवार को स्थानीय लोगो मे उबाल उमड़ पड़ा सुबह व्यवसायियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों का शटर गिरा इरफान के गिरफ्तारी की मांग करते हुए रेनुकूट बीजपुर बस मार्ग पर धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी इरफान आजम पुत्र सरीफ कई दिनों से शोशल

मीडिया के माध्यम से हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अश्लील शब्दो के साथ पोस्ट कर रहा था जिसको लेकर कई बार लोगो ने उसे समझाया भी पर वो नही माना नवरात्र में दुर्गा माँ के खिलाफ अश्लील शब्दो का प्रयोग कर दिया जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश हो गया और बुधवार को स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दे दी सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी परन्तु इरफान के न मिलने से मामला अटक गया जिससे गुरुवार की सुबह

व्यवसायियो के साथ बजरंग दल,बीजेपी,आरएसएस सहित सभी हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया और व्यवसायियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर रेनुकूट बीजपुर बस मार्ग को जाम कर इरफान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मौके पर पहुंच गए और लोगो से धरना खत्म करने की मिन्नते करने लगे लेकिन गुस्से में लाल लोग टस से मस नही हुए गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे पुलिस ने इरफान के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी परन्तु वो मौके से गायब मिला पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा जिसे देख लोगो मे और ज्यादा उबाल आ गया और नारे बाजी करने लगे सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया स्थिति बिगड़ती देख प्रभारी निरीक्षक ने दुबारा लोगो से गिरफ्तारी के लिए समय मांगा तो लोग मान गए और शाम 6 बजे तक गिरफ्तार करने का समय दे दिया गया लोगो ने कहा कि अगर 6 बजे तक इरफान की गिरफ्तारी नही होती है तो शाम को फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी उधर मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए सीओ के आते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले युवक के खिलाफ तहरीर देकर कहा कि जल्द से जल्द उक्त युवक की गिरफ्तारी की मांग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 153 ख,295 क,298,505,भा द वी व 67 आई टी एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया।सीओ दुद्धी संजय वर्मा ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है

गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है जल्द ही इरफान कानून के शिकंजे में होगा।समूचे दिन सीओ दुद्धी संजय वर्मा के साथ बभनी प्रभारी निरीक्षक अविनाष चन्द्र सिंहा, बीजपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव पीएसी बल के साथ चक्रमण करते रहे।

Translate »