सोनभद्र। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत पेटराही के ग्राम गोरारी के ग्रामीणों ने वृहस्पतिवार को दोपहर गांव में सफाई कर्मियों के खिलाफ लामबंद हो गए।

ग्रामीणों ने गांव में नालियों के सामने खड़ा होकर सफाई कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान गांव की तरफ आकृष्ट कराते हुए धरना प्रदर्शन किया है ।

प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के कार्य व्यापक पैमाने पर चल रहे है, अगर एक आंकड़े में देखा जाए तो इस महत्वाकांक्षी योजना का असर बहुत ही अच्छा हुआ है ,और पहले के मुकाबले काफी सुधार आया है।लेकिन ग्राम पंचायत पेटराही में पिछले 2 वर्षों में गांव के नालियों की सफाई नहीं हुई है,नालियां पूरी तरीके से भर चुकी हैं, और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, नालियों में गंदगीयों का अंबार लगा हुआ है ,जिससे आम जनमानस में तरह-तरह की बीमारियां फैलती जा रही है। लेकिन सफाई कर्मी अपनी मनमानी कर रहा है,और गांव में कभी साफ सफाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण समारू और परदेसी का कहना है कि पिछले 2 वर्षों में आज तक सफाई कर्मियों द्वारा गांव के गंदगीओं की सफाई नहीं की गई, और ना ही कभी गांव में ध्यान दिया जाता है। जबकि उनको सैलरी हर महीने मिल जा रही है, लेकिन गांव में एक पैसे का काम नहीं किया जाता है, हमारी मांग है कि जिला प्रशासन इस पर तत्काल संज्ञान लेकर औचक निरीक्षण करते हुए लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर उचित कार्यवाही करें।

ग्रामीण अरविंद और ललित का कहना है कि सफाई कर्मी अपने मनमाने तरीके से गांव में आते हैं लेकिन गांव की साफ सफाई नहीं करते और अपनी हाजिरी बना कर चले जाते हैं जिससे प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाया जा रहा है यह जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं धरना प्रदर्शन में लव कुश , समारो , राहुल , प्रिंस , अरविंद , ललित , परदेसी , गोपाल आदि लोग शामिल रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal