
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। दुर्गा पूजा व रामलीला समिति बभनी द्वारा बभनी में लगातार तीस वर्षो से आयोजित राम लीला व दुर्गा महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। समिति द्वारा 29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। रविवार रात को अंतिम आरती शिव मंदिर में पूर्व प्रधान बाबूराम गुप्ता द्वारा की गई। सोमवार को पूजा पंडाल में पंडित जी द्वारा हवन किया गया, जिसमें कन्हैया लाल गुप्ता व गुड्डू भाई ने आहुतियां डाली। भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बाबूराम गुप्ता व कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा मां भगवती का भोग लगाकर किया। दोपहर बाद बभनी के शिव मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा की गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
बभनी के चुनिया टोला में स्थित सरकारी बाँध में विर्सजन किया गया। शोभायात्रा बभनी के बाजार टोला होते हुए के मुख्यमार्गों से होती हुई चीकूटोला गई वहाँ से और प्रतिमाओं को शामिल कर पुनः बभनी चौराहा होते हुए सरकारी बाध पर जाकर संपन्न हुई। मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने से पहले महा आरती हुई। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा गुलाल के साथ होली खेली। रंगीन आतिशबाजी की। लोगों ने नम आँखों से माँ दुर्गा को विसर्जित करते हुए लोगों के मंगल मय जीवन हेतु कामना की।

इस अवसर पर पुजारियो समेत रविशंकर गुप्ता,सुनिल गुप्ता,विकास जायसवाल,अतुल शर्मा,अभिषेक शर्मा,संजय जायसवाल,रवि,अरूण,लल्लन प्रसाद,द्वारिका प्रसाद,सुन्दरम दीपक, समेत अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal