अनपरा सोनभद्र।गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष पर विद्या भारती काशी प्रान्त द्वारा सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर इंटर कालेज में 11 अक्टूबर से तीन दिवसीय प्रान्तीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है।इस मेले का उद्वेष्य ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियों से अवगत कराते हुये उनमें क्रिया आधारित अध्ययन , अवलोकन ,अन्वेषण एवं संष्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है।उक्त आशय की जानकारी देते हुये एस के गौतम ने बताया कि 11 अक्टूबर को सायं 4 बजे मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर सिंह पटेल उर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रामशकल एवं विषिष्ट अतिथि एन.सी.एल.के सी.एम.डी. प्रभात कुमार सिन्हा होगें।दिनांक 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मेले का समापन मुख्य अतिथि रत्नाकर संगठन मंत्री भाजपा काशी एवं गोरक्ष प्रान्त तथा विशिष्ट अतिथि सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल तथा अध्यक्षता महाप्रबंधक एन.सी.एल.ककरी लक्ष्मण सी गोडसे करेंगे। मेले की तैयारी हेतु स्वागत समिति, संचालन टोली , संरक्षक मंडल, विद्यालयों के प्रबंधक एवं सर्व व्यवस्था प्रमुख अशोक उपाध्याय अपने अपने स्तरो से जुटे है।