दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे से लौटते ही आज सूरत की सेशन कोर्ट में मानहानि के मामले में पेश हुए और अपने को आरोपों से दोषी मानने से इंकार करते हुए व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में पेश होने से छूट मांगी।
कोर्ट ने कोई आदेश नहीं जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख तय कर दी। लोस चुनाव के दौरान नीरव मोदी का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरनेम वालों को चोर कहा था जिसको लेकर उनके खिलाफ भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है।