श्री राम शोभा यात्रा में उमड़ा ग्रामीणों का जन शैलाब

श्री राम के जीवन से करें अनुसरण ओबरा विधायक संजय गोंड

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर में चल रहे श्री रामलीला मंचन के 14वा दिन श्री राम शोभायात्रा में उमड़ा ग्रामीणों का जन शैलाब बताते चले कि श्री राम शोभायात्रा में ओबरा विधायक संजय गोड़ पहुच कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया शोभायात्रा हनुमान मन्दिर से उठ कर हवाईपट्टी के रास्ते रामलीला स्टेज पहुची शोभायात्रा के दौरान

कस्बा के हर घर के आगे प्रभु के दीप जला ग्रामीणों ने प्रभु श्री राम का स्वागत किया जहाँ भरत मिलाप का मनमोहक प्रसंग का लीला खेला गया 14 वर्षों का बनवास काट अयोध्या में श्री राम के आने के बाद प्रभु का राज्याभिषेक होता है इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गोड़ ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री माता सीता लक्ष्मण भरत लाल शत्रुघ्न व बिर बजरंग बली हनुमान जी के गले में माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया

इस दौरान अपने संबोधन में श्री गोड़ ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की जरूरत है तथा उनके जीवनी से हमे सिख लेने की जरूरत है कहा कि युगो युगो से श्री रामलीला का आयोजन होता आ रहा है रामलीला हमें सीख देती है कि एक बेटा एक पत्नी एक भाई व एक राजा कैसा होना चाहिए पिता जी के वचन को रखने के लिए जिस प्रकार प्रभु श्रीराम राजपाट त्याग कर 14 वर्षों को वनों में विचरण को चले जाते हैं उसी प्रकार हमें अपने माता-पिता का आदर व संस्कार करना चाहिए रामलीला के महा प्रबंधक गौरीशंकर सिंह ने कहा कि

आज 55वा रामलीला आयोजन के समापन के लिये मुख्य अतिथि संजय गोड़ आये इसके लिये हमारी कमेटी सदैव माननीय विधायक जी का आभारी रहेगी इस दौरान ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,जिला मंत्री भाजपा दीपक सिंह,जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़,जय प्रकाश सिंह(पूर्व ग्राम प्रधान म्योरपुर)

पूर्व जिला मंत्री भाजपा बडे भाई गणेश जायसवाल जी,सुधीर कुमार,अवधेश सिंह,आशीष(बिट्टू जी)अभय(जित्तू जी)वीरेन्द्र सोनी,अमित रावत(आईटी सेल)रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मण्डली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,अनिल कुमार सिंह,सुनील कुमार,अंकित कुमार,संदीप पाण्डेय,मीडिया प्रभारी दीपक(दीपू जी)रामु,श्यामू,अन्नू,रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »