झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची ने सहायक अभियंता (सिविल अथवा मेकेनिकल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं

शिक्षा डेस्क।झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची ने सहायक अभियंता (सिविल अथवा मेकेनिकल) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 542 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियां होंगी

सहायक अभियंता, कुल पद : 542

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से पदों से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री हो

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे-5400 रुपये.

आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष.

आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 150 से 600 रुपये. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्राप्तांकों के माध्यम से किया जाएगा

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 नवंबर 2019

वेबसाइट : JPSC.gov.in

जूनियर इंजीनियर समेत 30 पद भरे जाएंगे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नई दिल्ली ने कम्प्यूटर इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर समेत 30 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं

योग्यता : बीई/बीटेक/डिप्लोमा/एमई/एमटेक/एमसीए डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये.

आवेदन शुल्क : पदों और श्रेणी के अनुसार 500 से 1000 रुपये.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 नवंबर 2019

वेबसाइट : https://nift.ac.in/

ऑयल इंडिया में 10 पदों पर भर्तियां होंगी

ऑयल इंडिया लिमिटेड, असम ने विभिन्न श्रेणी के 10 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत सीनियर अकाउंट ऑफिसर, मैनेजर सहित अन्य पद भरे जाएंगे

योग्यता : आईसीएमएआई/ आईसीएआई का एसोसिएट मेंबर होना अनिवार्य है.

आयु सीमा : पदों के अनुसार अधिकतम 29 से 39 वर्ष.

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नही है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अक्तूबर 2019

वेबसाइट : http://www.oil-india.com/ सौजन्य से पल पल इंडिया।

Translate »