पूरी श्रध्दा के साथ हिण्डालको महान ने मनाया दुर्गा पूजा, भीड़ व पूजा देख अभिभूत हुये लोग

बरगवा ,सिगरौली।हिण्डालको महान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़े ही धुमधाम से मनाया। सभी भक्तजन मां के आगमन पर पूरे हर्षोउल्लास के साथ उनकी पूजा पूरे विधि-विधान के साथ कर सभी के मंगल कार्य की प्रार्थना करते है। नवरात्रि पूजा दिनांक 29.09.2019 से 08.10.2019 तक किया गया। परियोजना प्रमुख रतन सोमानी व पूजा समिति के अध्यक्ष उज्जवल के के द्वारा नवरात्रि की बधाई दी गई व कम्पनी एवं सभी कार्मचारीयों और क्षेत्रवासियों के सुख शांति के लिये मॉ दुर्गा से प्रार्थना की। हिण्डालको महान टाउनशीप में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, परियोजना में रहने वाले लोग के साथ-साथ आमंत्रित हुये अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति देकर पूजनोत्सव में भाग लिया। मॉ दुर्गा पूजनोत्सव में 1000 से भी ज्यादा श्रध्दालुओ शामिल रहे। जिसमें सामूहिक नृत्य, गाने, महिलाओ के द्वारा सामूहिक नृत्य ने अपनी कला का प्रर्दान किया बाल क्रियाकलाप ने भी अपना प्रर्दान पूरे जो व उमंग के साथ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। परियोजना प्रमुख रतन सोमानी व मानव संसाधन प्रमुख विश्व्नाथ मुखर्जी ने दुर्गा पूजा में हुयी आकर्षक तैयारी की प्रशंसा कर सभी को नवरात्रि की बधाई दी। साथ ही सजावट व सभी प्रकार के कार्यक्रमो को देखे एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओ, बच्चो को उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। क्रार्यक्रम में मुख्य रुप से अन्ताक्षरी, सामूहिक डांडिया, सामूहिक नृत्य, गरवा एवं महिलाओ व छोटे बच्चो का नृत्य व गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम में बुलाये गये अतिथियो ने हिण्डालको महान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुये बेहतरीन कार्यक्रम की प्रांसा कर, इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये बहुत सारी शुभकामनाये दी ओर आगे भी इसी प्रकार से माता की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का आगाज होता रहे की प्रार्थना की। कार्यक्रम को देखने जिले के प्रमुख प्रासनिक अधिकारी, पुलिस कप्तान अभिजित रंजन व राजनैतिक हस्तियो ने भी िरकत की साथ ही दूर क्षेत्र के ग्रामीण वासी भी शामिल हुये। कार्यक्रम में शामिल प्रासनिक अधिकारियों द्वारा अद्वितीय पूजनोत्सव बताया गया एवं सजावट की प्रांसा की। नवमी पूजनोत्सव के बाद विजय पर्व विजया दामी बूराई पर अच्छाई की जीत दाहरा के रुप में रावण का पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख रतन सोमानी, उज्जवल के, विश्वनाथ मुखर्जी, सेन्थिलनाथ, समीर नायक, यसवंत कुमार, अभ्यानन्द चतुर्वेदी एवं पूजा कमेटी के सभी सदस्य व महान परिवार की सभी महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही विस्थापित कालोनी मझिगवां में दिनांक 29.09.2019 से 08.10.2019 तक कम्पनी द्वारा नवरात्री पूजा किया गया, जिसमें भारी संख्या में विस्थापितों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Translate »