बालू की कमी के चलते मजदूरों को नही मिल रहा काम

दुद्धी/सोनभद्र(समर जायसवाल) तहसील मुख्यालय दुद्धी के आस पास व नगर पंचायत दुद्धी में बालू की कमी के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है ,जिसके कारण मजदूरों को खाने के लाले पड़ रहे है।मजदूरो के साथ साथ राजगीर मिस्त्री भी भूखो मरने को विवश हैं।उनके पास इसके अलावा अन्य कोई कार्य भी नहीं है जिससे उनकी आजीविका चल सके, लेकिन केवल बालू की कमी के कारण लोग अपने घरों में काम नहीं लगवा पा रहे हैं ,उसी के चलते किसी को काम भी नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके बच्चों को भी भूखे रहना पड़ रहा है।मुर्तुजा, मुहम्मद शेख, मक्खन , ओमप्रकाश राजगीर मिस्त्री लोगो ने बताया कि इस समय घर में एक टाइम किसी तरह भोजन बन पा रहा है दूसरे टाइम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है ,वह भी एक टाइम के लिए दूसरे दुकानदार से या दूसरे व्यक्ति से कर्ज लेना पड़ रहा है कि दूसरे दिन काम मिलेगा तो आपका पैसा वापस कर देंगे या दुकानदार को दे देंगे।ठीक उसी प्रकार दिघुल निवासीजन्नत,महुली निवासी रवि कन्नौजिया, बघाडू निवासी विजय भुइयां, रंन्नु निवासिनी राजकलिया देवी ने बताया कि हमनी काम करे आइल रही,काम नइखे मिलत ।लोग कहत बडन कि बालुये नइखे गिरत ई सरकार में त काम कइसे लगवावल जाएं, जब बालू गिरी त काम लागी।इस प्रकार बालू की कमी के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। बाजारों में भी मंडी छा गई है।जब बालू की आपूर्ति नही होगी तो सीमेंट व सरिया भी नहीं बिकेगा ।एक वस्तु की कमी से पूरा हार्डवेयर की दुकान के साथ साथ मजदूरों की आजीविका भी प्रभावित होगी जो उचित नहीं है। किसी कीसरकार में कोई भी व्यक्ति भूखो नही मरना चाहिए ,ऐसा सरकार का प्रयास रहता है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से जब इस बाबत जानकारी ली गई कि आपके सरकार में लोगो को बालू नही मिल पा रहा है तो उन्होंने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही हैं कि लोगो को बालू सस्ते दर पर मिले और बालू खनन का कार्य 16 अक्टूबर से चालू हो जाएगा ।एक हफ्ते बाद भरपूर मात्रा में बालू मिलेगा ।थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ।कई साइड बालू की चालू होने वाली हैं ।बालू की कमी नही होगी और मजदूर या राजगीर मिस्त्री सबको कार्य मिलेगा।भूखो कोई नही मरेगा ,इस बात की गारंटी है।सरकार सबके लिए कार्य कर रही हैं।

Translate »