चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
प्रधान मंत्री मोदी के सपनो को साकार करने के लिए सक्रिय टीवी रोग खोज अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर को होगी इसका समापन 23 अक्टूबर को होगा। 2025 तक टीवी का रोग देश मे जड़ से खत्म करने की बात कही गयी है। आपको बता दे कि, टीवी कोई ऐसी बीमारी नहीं है, जो पकड़ में ना आ सके, टीवी के मरीजों के इलाज के दौरान सरकार की तरफ से पोस्टिक आहार हेतु रुपए ₹500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दिया जाएगा। उक्त बातें चोपन ब्लॉक के यसटीएलस पद पर तैनात विजय सिंह ने बताई।
विजय सिंह ने टीवी के लक्षण के बारे में बताया, 2 हफ्ते से ज्यादा समय से खासी आना, शाम को बढ़ने वाला बुखार, रात में पसीना, भूख न लगना, वजन में लगातार गिरावट, खांसी के साथ खून आना, सीने में दर्द होना। यदि इनमें से कोई भी परेशानी हो तो शरमाए नहीं और न ही छिपाए, घबराएं नहीं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताएं। टीवी के संबंध में कोई भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116666 पर फोन करें। चोपन ब्लॉक के यसटीएलस ने जानकारी दी कि, जहाँ कई जिलों में टीवी उन्मूलन और खोज अभियान का कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाक में 10 से 23 अक्टूबर 2019 के बीच घर-घर जाकर और कैंप लगाकर होगा। तो वही चोपन ब्लॉक मैं भी घर घर जाकर कैंप लगाकर टीवी रोगी की खोज की जाएगी।