प्रभु श्रीराम ने किया रावण के पुतले का दहन , 51 फीट का रावण जल के राख, कस्बे में मना दशहरा का त्योहार

समर जायसवाल दुद्धी –
धू धूकर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत रावण के वध के बाद दशहरा के त्यौहार की लोंगो ने एक दूसरे को दी बधाई

दुद्धी के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने किया भगवान राम सीता की आरती

दुद्धी/सोंनभद्र । आज दुद्धी के श्री रामलीला मैदान पर भारी भरकम रावण के पुतले का दहन आतिशबाजी लगे तीर से की गया ,राम रुपी किरेदार ने युद्ध पश्चात आज रावण के नाभि में अग्नि बाण मार कर उसका अंत कर दिया।जैसे ही रावण धुं धुं कर जलने लगा लोग तालियां बजाकर खुशियां जाहिर करने लगे और एक दूसरे के गले मिल दशहरे की बधाइयां और शुभकामनाएं दिए ।वही जय श्रीराम के नारे से

गुंजायमान हो उठा समूचा नगर वही असत्य पर सत्य की जीत रावण का अंत देखने हेतु श्री रामलीला मैदान में आयोजित मेले में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही जहाँ लोगों ने मेले का भी जमकर लुप्त उठाया । वही दुद्धी सीओ संजय वर्मा व कोतवाल अशोक

कुमार सिंह की मेले के चहलकदमीयो पर पैनी नजर बनाए रखे । पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले में खास इंतजाम देखने को मिला

Translate »