बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप रावण का हुआ वध

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप अनादि काल से राम के द्वारा रावण बध की परंपरा चलती चली आ रही है जिसका प्रतिकात्मक पुतला बनाकर दहन किया जाता है। बाजार में वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कमेटी के द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड से नाट्य रूपांतरण मे एक तरफ़ राम सेना व दुसरी तरफ रावण सेना के बीच झांकी निकाला गया और पुरे बाजार का भ्रमण किया गया

और इस बीच जय श्री राम व जय लंकेश के नारो से पुरा बाजार गुजायमान हो गया। शाम चार बजे से ही ग्रामीण इलाकों से राम रावण युद्ध व पुतला दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुढे और नौजवान लोग बाजार में पहुंचे और शाम ढलते ही श्री राम जी के द्वारा बाण मारने के साथ ही पुतला जलने के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान श्यामविहारी सेठ, भोला सिंह पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार केशरी, युवा समाजसेवी श्री प्रकाश सिंह, मनोज केशरी, आलोक रंजन सिंह, विजय केशरी, संदीप सिंह,आकाश बली सिंह, आलोक पटवा, मोनू मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, छोटू पटेल,आकाश सिंह मनीष केशरी एवं एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय दल-बल के साथ पुलिस प्रशासन पुरी तरह से जगह-जगह पर मुश्तैदी से लगे रहे।

Translate »