महानवमी पर महाप्रसाद का विशाल आयोजन किया गया

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेषन के आवासीय परिसर में शरदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को भगवती दुर्गा के पूजन आरती उपरान्त परंपरानुसार हवन एवं कन्या पूजन का अनुष्ठान परंपरागत ढंग से पूर्ण होने के उपरान्त दुर्गा पूजा मंडप पर विशाल महाप्रसाद खिचड़ी द्वारा दुर्गापूजा आयोजन समिति के संयोजन में किया गया । शक्ति की आराध्य भगवती दुर्गा को भोग अर्पित करने तत्काल बाद उपस्थित जन समुदाय ने पूरी आस्था और व्यस्थित ढंग से रीति रिवाज और पूरे अनुषासित ढंग से महाप्रसाद ;खिचड़ी बतौर प्रसाद प्रास्त किया । बताते चले कि शक्तिनगर में आयोजित दुर्गा पूजा के मौके पर शरदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया जाता है ।

इस आयोजन में एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह मुख्य महाप्रबधक देबाशीष चटटोपाध्याय, अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती सुचित्रा नंदी के साथ सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों के साथ स्टेशन के पास-पड़ोस में रहने वाले सभी सम्प्रदायों के लोगों की महाभोग में सहभागिता हुई। बडे छोटे के भेदभाव को दरकिनार करते हुए आपसी भाईचारे के इस महाप्रसाद में दुर्गा जी के जयकारे के साथ सभी लोग गंगा जमुनी संस्कृति के अनुसार महाप्रसाद ग्रहण कर परस्पर प्रेम का मिषाल रखा गया ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दुर्गा पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ वनिता समाज, क्षेत्र की समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारी, व्यापार मंडल षक्तिनगर, विभिन्न विद्यालयों प्रधानाचार्य एवं उनके स्टाफ के साथ सिंगरौली विद्युत गृह में कार्यरत ऐपेक्स एवं विभिन्न श्रिमिक ,संगठनो के साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ ।

Translate »