शाहगंज।सोनभद्र( सर्वेश श्रीवास्तव)

नवरात्रि के षष्टी के दिन से ही दुर्गा पूजा पंडाल जगमगा उठा है । पूजा पंडालो को बहुत ही भव्य तरीके से इलेक्ट्रिक बल्ब व झालरों से सजाया गया है जिससे मॉ के भक्त आकर्षित हो रहे है और बाल दुर्गा पूजा समिति के अलावा आधा दर्जन माँ का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है समूचा कस्बा माँ की भक्ति में झूम उठा है। बाजार के माँ दुर्गा पंडालों मे प्राचीन हनुमान मंदिर, राजपुर रोड पर सहकारी समिति के पास, मराची रोड, मुख्य बाजार सहित समस्त सभी पंडाल मंदिरों को आधुनिक ढंग से सजाया गया है जो माँ के दरबार व पूजा पंडालो की भव्यता में चार चांद लगा रहा है

साथ ही साथ समूचा बाजार जगमगा उठा है नगर की सुंदरता मे भी चार चांद लग गयी है और जगह-जगह माँ के भजन कीर्तन व मंत्रोचारण से समूचा कस्बा गूँज उठा है। बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा माँ दुर्गा स्वरूप नौ कन्याओं को उपस्थित महिलाओं के द्वारा सेवाभाव व प्रसाद ग्रहण कराने के उपरांत कमेटी के द्वारा भंडारे मे भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया उपरांत रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मनोज केशरी, श्री प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, बंटी मोदनवाल, सुशील सिंह, आलोक पटवा, संतोष बर्मा,रवि पांडेय,जय लाल सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal