म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक हजार 59 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तर कर भेजा जेल

मध्य प्रदेश से तस्करी कर बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध ले जाया जा रहा था शराब थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

सोनभद्र में आगामी त्योहारों को देखते हुए चलाई जा रही रात्रि में गश्त के दौरान रविवार रात्रि किरीब 2 बजे म्योरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुंडाडीह मोड़ से 500 मीटर अन्दर एक बिना नंबर प्लेट की पिकअप से ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया वहीं एक अन्य अरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पिकअप से 1059 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है जो मध्य प्रदेश से तस्करी करके म्योरपुर के रास्ते सागोबांध ले जाई जा रही थी की रात्रि गस्त के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बिना नंबर प्लेट की पिकअप से नामी ब्रांडो की अवैध अंग्रेजी शराब 1059 लीटर बरामद कर ली, जोकि मध्य प्रदेश से तस्करी कर के म्योरपुर के रास्ते सागोबांध थाना बभनी ले जाया जा रहा था पकड़े गये आरोपी

दिनेस कुमार का कहना है कि वह पिछले 1 वर्ष से इस कारोबार में लिप्त है तथा शराब को मध्य प्रदेश से तस्करी करके बभनी क्षेत्र के सागोबांध में लाया जा रहे थे जबकि यह शराब केवल मध्यप्रदेश में बिकने के लिए अनुमन्य थी पुलिस का कहना है कि गस्त के दौरान रोकने पर तेजी से वाहन लेकर भागने की फिराक में आरोपी था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे भारी पिकअप सहित पकड़ लिया गया जबकि मौके से एक आरोपी फरार भी हो गया

थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया पकड़े गए शराब चार ब्रांड की है जिसमे विस्की की तीन क्वालिटी है पहला अंग्रजी शराब गोवा का 14 पैकेट में 50 शीशी 180ML के 378 लीटर दूसरा इम्पीलियल ब्लू के 22 पैकेट में 48 शीशी 180एमएल में कुल 352 लीटर,तीसरा मैकडावल्स के 02 पैकेट में 48 शीशी के 180 एमएल में 17 लीटर,

जबकि चौथा ब्रांड बियर किंगफिशर के 26 पैकेट में 24 शीशी के 500 एमएल में कुल 312 लीटर शराब बरामद हुई है उन्होंने बताया आरोपी ने पूछ तास में एक सागोबांध निवासी प्रेम चन्द पुत्र मंगरु बनिया निवासी सागोबांध का नाम बताया है जो कि फरार है जल्द उसे भी पकड़ कानूनी कार्यवाही किया जाएगा

थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को 63/72 आबकारी एक्ट तथा 124/19,63/72,419,420,467,468 आईपीसी धारा 207 एमबी एक्ट के तहत गाड़ी सीज कर दिया गया है तथा एक आरोपी दिनेस को न्ययालय के समक्ष ले जाकर जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरा ब्यक्ति प्रेम चन्द फरार है जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा,हे. का.रामप्यारे चौधरी,का.कैलाश नाथ पाण्डेय,का.वीरेंद्र यादव, का.भरत यादव मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »