यूपी पुलिस द्वारा जनपदो में अपराधियों पर की गई कार्यवाही

जनपद गाजियाबाद/थाना विजयनगर

पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस
01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 06.10.2019 की रात्रि थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कोटगांव फाटक के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी मनीष घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व हापुड़ के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनीष निवासी दौलतपुर डिर्गी थाना धौलाना जनपद हापुड़।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल
जनपद बस्ती/थाना पैकोलिया
04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लगभग 25 लाख रू0 कीमत की अवैध स्प्रिट मिश्रित व अवैध शराब बनाने के उपकरण
01 देशी पिस्टल 32 बोर, 01 खोखा कारतूस
01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
02 मोटर साइकिलें
01 महिन्द्रा बोलेरों वाहन आदि बरामद
दिनांक 06.10.2019 की रात्रि थाना पैकोलिया व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सलहदीपुर के पास घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही के उपरांत 04 शातिर अभियुक्त 1.धर्मेन्द्र, 2.मोहित, 3.रामसुरेश, 4.रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 25 लाख रू0 कीमत की 37 ड्रम में 2405 लीटर अवैध स्प्रिट मिश्रित व अवैध शराब बनाने के उपकरण, 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 02 मोटर साइकिलें, 01 महिन्द्रा बोलेरों वाहन आदि बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धर्मेन्द्र निवासी सलहदीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
2. मोहित निवासी छपिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. रामसुरेश निवासी छपिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
4. रविन्द्र निवासी छपिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
बरामदगी
1. लगभग 25 लाख रू0 कीमत की 37 ड्रम में 2405 लीटर अवैध स्प्रिट मिश्रित व अवैध शराब बनाने के उपकरण
2. 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 01 खोखा कारतूस
3. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
4. 02 मोटर साइकिलें, 01 महिन्द्रा बोलेरों वाहन आदि
जनपद सम्भल/थाना नखासा
15-15 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 07.10.2019 को थाना नखासा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सम्भल हसनपुर रोड ग्राम देहवा निकट बस स्टैण्ड से घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित 02 अपराधी 1.अबरार, 2.राशिद को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना नखासा के मु0अ0सं0 218/2019 धारा 3/5/8 सी.एस. एक्ट व मु0अ0सं0 219/2019 धारा 323/324/332/307 भादवि में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15-15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अबरार निवासी मो0कुरैशियान कस्बा सैदरनंगली थाना सैदनंगली जनपद अमरोहा।
2. राशिद निवासी मो0कैरैशियान कस्बा सैदरनंगली थाना सैदनंगली जनपद अमरोहा।
जनपद रायबरेली/थाना बछरावाॅ
15-15 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 07.10.2019 को थाना बछरावाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कुशनीखेड़ा गाॅव के बाहर स्थित पुलिया पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 02 पुरस्कार घोषित अपराधी 1.रामसंजीवन, 2.सुरेन्द्र प्रताप को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना बछरावाॅ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 592/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि तथाना धारा 60(1) व 72 आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15-15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामसजीवन निवासी कुशनीखेड़ा मजरे खेरहनी थाना बछरावाॅ जनपद रायबरेली।
2. सुरेन्द्र प्रताप निवासी कुशलीखेड़ा मजरे खैरहनी थाना बछरावाॅ जनपद रायबरेली।
जनपद एटा/थाना मलावन
05 शातिर तार चोर गिरफ्तार
चोरी के 02 कुन्तल बिजली का तार
03 तमंचे 315 बोर, 05 जीवित, 01 खोखा कारतूस
01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
01 जायलो कार आदि बरामद
दिनांक 06.10.2019 की रात्रि थाना मलावन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आसपुर बावली वाली नहर के पास पुलिस कार्यवाही के उपरांत 05 शातिर तार चोर 1.जागेश्वर उर्फ रामेश्वर, 2.वसीम, 3.मलिखान, 4.रमाकान्त उर्फ बन्टू 5.सोनू को गिरफ्तारकिया गया। मौके से 01 अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 कुन्तल बिजली का तार, 03 तमंचे 315 बोर, 05 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 जायलो कार आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.10.2019 को वादी श्री यसवन्त सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा थाना सकीट पर सूचना अंकित करायी कि दिनांक 03.10.2019 को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम नगला फूले तथा ग्राम नाजिरपुर के बीच के करीब 09 पोल तोड़कर लगभग 600 मीटर विद्युत तार चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना सकीट पर मु0अ0सं0 179/2019 धारा 379/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त जागेश्वर के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी व एटा के विभिन्न थानों में बिजली के तार चोरी, डकैती, गुण्डा एक्ट, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 12 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त मलखान के विरूद्ध जनपद हाथरस व एटा के विभिन्न थानोें में चोरी, हत्या का प्रयास, डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग, अभियुक्त बन्टू उर्फ रमाकान्त के विरूद्ध जनपद मथुरा, एटा के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, विद्युत अधिनियम व आम्र्स एक्ट आदि के 08 अभियोग, अभियुक्त वसीम के विरूद्ध जनपद आगरा, एटा के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 04 अभियोग व अभियुक्त सोनू के विरूद्ध जनपद एटा के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछताॅछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना सकीट पर मु0अ0सं0 179/2019 धारा 379/427 भादवि की घटना कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना मलावन पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जागेश्वर उर्फ रामेश्वर निवासी जैदामई थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद।
2. वसीम निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद।
3. मलिखान निवासी नगला लोका थाना सासनी जनपद हाथरस।
4. एमाकान्त उर्फ बन्टू निवासी लोहिया नगर बल्केश्वर थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।
5. सोनू निवासी इन्दिरा नगर थाना फिरोजाबाद नोर्थ जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी
1. चोरी का 02 कुन्तल बिजली का तार
2. 03 तमंचे 315 बोर, 05 जीवित, 01 खोखा कारतूस
3. 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
4. 01 जायलो कार आदि
जनपद मुजफ्फरनगर/थाना खतौली
पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 01 मोटर साइकिल
01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद
दिनांक 06.10.2019 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नहर पुल लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर अपराधी शहजाद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो
गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल कोे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शहजाद निवासी मौ0मुन्नालाल मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. चोरी की 01 मोटर साइकिल
2. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस
जनपद चित्रकूट/थाना मारकुण्डी
10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद
दिनांक 06.10.2019 को थाना मारकुण्डी व एन्टी डकैती टीम द्वारा सूचना के आधार पर बड़ा कोलान मजरा डोडामाफी के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी हेमराज उर्फ दद्दू कोल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त बबुली गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना मारकुण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. हेमराज उर्फ दद्दू कोल निवासी बड़ा कोलान मजरा डोडामाफी थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट।
Translate »