डाला।शारदीय नवरात्रि के नवें स्वरुप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना के पश्चात मां वैष्णो शक्तिपीठधाम बारी में चार बजे भोर से ही मंदिर में दर्शनार्थीयो कि लंबी कतारे लग गयी।मां के जयकारो के साथ मां के दरबार में लोग माथा टेके।दूरदराज से आये भक्तो ने मां वैष्णव के प्रांगण में आयोजित भब्य भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया।

सुबह दस बजे से भण्डारे का आरंभ हुआ जो सांयकाल पांच बजे तक चलता रहा।पचास हजार से अधिक भक्तो ने मां का दर्शन पूजन किया।वंही बारी स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल में नौ कन्याओं की पुजन अर्चन भोजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया

जंहा हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां का जयकारा लगाया गया।जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति डाला बाजार के दुर्गा पंडाल में हवन पूजन मां की मंगल आरती कन्या भोजन कराया गया।पुजा पंडालो में मां के जयकारों से पुरा नगर गुंजायमान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal