नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिये उमड़ा जन सैलाब

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में अष्टमी यानि नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजन के लिये उमड़ा भगतो का जन शैलाब पूजा करा रहे पुजारी ने बताया कि इस दिन कुछ लोग कन्या पूजन या कंजक भी करते हैं.

इसमें नौ लड़कियों को अपने घर पर बुलाकर उनके पैर धोतें हैं और इन लड़कियों को हलवा, काले, चने का प्रसाद परोसा जाता है.

उन्हें क्लिप, टिफिन बॉक्स जैसे सुंदर गिफ्ट भी दिए जाते हैं. इन नौ लड़कियों को दुर्गा के अवतार के रूप में देखा जाता है। दुर्गा पूजा का विधि विधान से पूजन करा रहे पण्डित मुन्ना पाण्डेय द्वारा श्रद्धालुओ को प्रबचन सुनाया गया

जिसे सुनने के लिये माता बहने सुन प्रबचन का अपने जीवन मे अनुसरण करने का संकल्प ले अपने अपने घरों को चली गयी।

इस दौरान पुजारी मुन्ना पण्डित आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी,हरदीप सिंह,कोषाध्यक्ष विकास अग्रहरि,पंकज सिंह,अमित रावत,अभय(जित्तू जी ),पुष्पेंद्र अग्रहरि,संतोष जायसवाल,दीपक अग्रहरि,सतवीर सिंह,रामु,अंकित अग्रहरि,शशिकांत अग्रहरि,अमित सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »